विधायक पुत्र को कहीं दोस्तों ने ही तो नहीं धकेल दिया ट्रेन के आगे? शाजिष की आशंका

City Post Live

लाइव सिटीज, पटना : पटना पुलिस के अनुसार जेडीयू विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक कुमार की मौत ट्रेन से धक्का लगने से हुई है. उसके ऊपर किसी प्रकार के हथियार से हमला नहीं हुआ है.लेकिन जिस तरह से उसके दोस्त लगातार अपना बयान बदल रहे हैं, इससे ये आशंका जरुर हो रही है कि कहीं उसके दोस्तों ने ही उसे ट्रेन के आगे हत्या की मंशा से तो नहीं धकेल दिया. जाहिर है अभी भी सस्पेंस इस बात को लेकर  बरकरार है कि ये एक महज हादसा था या फिर किसी साजिश के तहत दीपक को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया गया था. पुलिस का कहना है कि जिस तरह से दीपक के दोस्त ऋतिक रौशन, मृत्युंजय और विकास कुमार बार—बार अपना बयान बदल रहे हैं ,उससे हत्या की शाजिश की बू आ रही है.

अब इन तीनों दोस्तों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. रेल डीआईजी के बीएन झा के अनुसार जांच चलने तक ये तीनों ज्यूडिशियल कस्टडी में रहेंगे. जेल भेजे जाने से पहले दीपक के तीनों दोस्तों को मेडिकल टेस्ट कराया गया है. इन तीनों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. पुलिस का कहना है कि इन तीनों ने गुरुवार की रात लॉज में हुए पार्टी के दौरान शराब पी थी या नहीं, इस बात का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट कराया जा रहा है. हालांकि पुलिस अधिकारी ये स्पष्ट नहीं कर रहे हैं कि लॉज के कमरे से शराब की बोतल मिली थी या नहीं. लेकिन पुलिस ये मानकर चल रही है  कि जिस रात दीपक लॉज पर गया था, वहां पर शराब पार्टी हुई थी. उस दौरान दीपक के साथ जेले भेजे गए तीनों दोस्त भी थे.

दीपक की मौत का मामला सामने आने के बाद ही रेल पुलिस की टीम ने ऋतिक और मृत्युंज को अपने कस्टडी में ले लिया था. बाद में विकास को भी हिरासत में लिया गया. शुरूआती पूछताछ में ये तीनों बार—बार झूठ बोलते रहे. यही कहते रहे कि दीपक रात को अकेले निकला था. लेकिन जब पटना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो असलियत कुछ और ही निकली.लॉज से दीपक अकेले नहीं निकला था. उसके साथ जेल भेजे गए तीनों लड़के भी थे. तीनों लड़कों ने झूठ क्यों बोला, इसी बात को लेकर पुलिस को हात्य की शाजिश की आशंका हो रही है.

गौरतलब है कि बीमा भारती और उनके पति अवधेश मंडल ने अपने बेटे की हत्या में पूर्णिया के अपराधिक  रिकार्ड्स वाले पूर्व विधायक लिबरेशन आर्मी के चीफ शंकर सिंह और उनके सहयोगी चन्दन सिंह पर हत्या करवाए जाने का आरोप लगाया है. दीपाक में माँ बाप को भी यहीं आशंका है कि शंकर सिंह ने उनके बेटे की हत्या के लिए उसके दोस्तों का इस्तेमाल किया है. ये संभव भी है क्यंकि बिमा भारती के पति अवधेश मंडल पूर्णिया के एक जानेमाने बाहुबली हैं और उनके खिलाफ भी कई दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं और उनकी शंकर सिंह के साथ पुरानी अदावत भी रही है. संभव है उस दुश्मनी की वजह से दीपक की हत्या की गई हो.लेकिन दीपक के पकडे गए दोस्त अपना अपराध कबूल नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये दुर्घटना है .उनके अनुसार रात में जब पुलिस को देखकर वो भागे थे उसी दौरान ये हादशा हुआ था. वैसे भी यह एक सामान्य हादशा दिख नहीं रहा .ये हत्या की शाजिश भी हो सकती है.

Share This Article