बिक्रमगंज के होटल में 9 जोड़े, कंडोम-बियाग्रा के साथ धाराएं, कोचिंग की हैं छात्राएं

City Post Live

डीएसपी ने जब एसपी की सूचना पर विक्रमगंज थाना क्षेत्र के चौक बाजार स्थित मयूर होटल में छापा मारा तो  यहाँ 9 कमरों में एकसाथ मौज-मस्ती करते 9 लडके आपतिजनक अवस्था में पकडे गए. 

सिटीपोस्टलाईव:मुजफ्फरपुर के बाद अब सासाराम जिले के बिक्रमगंज  जैसे छोटे शहर से भी छात्राओं को सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती के जाल में फांस कर उनका यौवन शोषण किये जाने का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है. पुलिस ने रविवार को एक होटल में छापा मारकर 9 युवक और 9 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में होटल के कमरे से पकड़ा है.सबसे ख़ास बात ये लड़कियाँ गावं-देहात की है और कुछ तो अच्छे परिवारों से हैं..

पुलिस के अनुसार एसपी को सूचना मिली की थी कि शहर के एक होटल में लफंगे कोचिंग में पढ़नेवाली लड़कियों को फांस कर ले जाते हैं.वहां उनका शारीरिक शोषण किया जाता है.एसपी ने डीएसपी राजकुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस मामले की जांच कर तुरत कारवाई का आदेश दिया.डीएसपी ने जब एसपी की सूचना पर विक्रमगंज थाना क्षेत्र के चौक बाजार स्थित मयूर होटल में छापा मारा तो  यहाँ 9 कमरों में एकसाथ मौज-मस्ती करते 9 लडके आपतिजनक अवस्था में पकडे गए.

एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर होटल में यह छापेमारी हुई .एसपी का कहना है कि छपे में 9 जोड़े तो पकडे ही गए.उनके कमरे से कंडोम और बियाग्र जैसी कई आपतिजनक चीजें मिली .जाहिर है कोचिंग में पढ़ने वाली गावं देहात की लड़कियों को फांस कर उनको सेक्स रैकेट में ढकेला जा रहा था.पकड़ी गई सभी लड़कियाँ गावं देहात की हैं और कई तो अच्छे घरों से हैं.पुलिस का मानना है कि सोशल मीडिया के जरिये ईन लड़कियों से लफंगे  दोस्ती करते थे .फिर घुमाने -फिराने  के बहाने होटल के कमरे तक उन्हें ले जाते थे.उनके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उन्हें अपने ईशारे पर नाचने को मजबूर कर देते थे.

पुलिस ने सभी लडके लड़कियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. होटल संचालक को भी  हिरासत में लेक्र पूछताछ की जा रही है.पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि ये लफंगे पढ़ाई करने के बहाने कोचिंग संस्थानों में जाते थे और लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें अपने प्रेम के जाल में फंसा लेते थे.पूछताछ में पकडे गए लड़कों ने बताया है कि कोचिंग में उनकी लड़कियों से  दोस्ती हुई थी और अक्सर वो होटल में मौज-मस्ती करने आया करते थे.पुलिस युवक-युवतियों से भी बात कर रही है.उनके अभिभावकों से भी संपर्क किया गया है.सूत्रों के अनुसार लड़कियों को पूछताछ के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा लेकिन उनके साथ पकडे लफंगों को जेल की हवा कहानी पड़ेगी.

छापेमारी के दौरान जिस तरह से कमरे से कंडोम और बियाग्र जैसी आपतिजनक चीजें बरामद हुई हैं,पुलिस को शक है कि कहीं  दोस्ती के बहाने यहाँ सेक्स रैकेट तो नहीं चलाया जा रहा था.पुलिस इस हिसाब से भी मामले की जांच में जुटी है.गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ठीक इसी तरह से कोचिंग की छात्राओं को सोशल मीडिया के जरिये फांस कर उनके साथ यौनाचार करने का मामला उजागर हुआ था.सबसे बड़ी बात,मुजफ्फरपुर में भी होटल से 9 जोड़े ही पकडे गए थे.पुलिस के कान खड़े हो गए हैं और वह एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह एक सुसंगठित अंतर-राज्जीय सेक्स रैकेट का मामला तो नहीं.

Share This Article