सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लखीसराय में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस की एसआईटी टीम ने 2 दिसंबर को माणिकपुर कलैय पुल के समीप सीएसपी संचालक रंजीत राज से लूट, 4 दिसंबर की रात पीरी बाजार थाना क्षेत्र के जलवा पहाड़ के समीप लूटे गए, बाइक एवं 16 मई को कजरा थाना क्षेत्र से लूटे गए बाइक मामले का उद्भेदन करते हुए छह अपराधियों को चोरी के नौ बाइक, 6 मोबाइल एवं 15 हजार नगद रुपये के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है और पता लगा रही है कि अन्य मोटरसाइकिल कहां से लूटी गई है, साथ हीं सभी गिरफ्तार अपराधियों की आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. लखीसराय के एसपी सुशील कुमार ने बताया कि 2 दिसंबर को सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपए अपराधियों ने लूट लिये थे. उसके दो दिनो बाद ही अपराधियों ने बाइक लूट की घटना को भी अंजाम पी रीबाजार में ही दिया था.
इन घटनाओं के बाद एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए लगातार पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने मे जुटी थी. इसी क्रम में एसआईटी टीम ने मुरारी कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जिसके बाद गिरफ्तार मुरारी के निशानदेही पर अन्य पांच लोगो को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की नौ मोटरसाइकिल, छह मोबाइल और पंद्रह हजार नगद बरामद किया गया है. सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही अन्य लूट की बाइक के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.