रामगढ़ में बाइक चोर गिरोह पकड़ाया तो कई राज आए सामने

City Post Live

रामगढ़ में बाइक चोर गिरोह पकड़ाया तो कई राज आए सामने

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: बाइक चोर गिरोह के पास मास्टर चाबी होती है। इस चाबी से हर बाइक का लॉक खोला जा सकता है। सबसे अधिक सुविधा चोरों को हीरो कंपनी की बाइक खोलने में होती है। इस बात का खुलासा सोमवार को गिरफ्तार बाइक चोर सूरज कुमार ठाकुर और सुरेश बेदिया ने किया है। एसडीपीओ अनुज उरांव ने इन दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने यह बताया कि जिस बाइक को चुराने की योजना बनाई जाती थी, उस पर कई घंटे नजर रखी जाती थी। गिरोह में शामिल सभी सदस्यों का काम भी अलग-अलग होता था। सूरज कुमार ठाकुर ने पुलिस को बताया कि जिस सदस्य के पास मास्टर चाबी होती थी। वह सिर्फ बाइक का लॉक खोल कर वहां से निकल जाता था। फिर गिरोह के दूसरा सदस्य उस बाइक को चुराने के लिए वहां जाता था। इससे भीड़भाड़ वाले इलाके में किसी भी व्यक्ति को उन पर संदेह नहीं होता था।

हजारीबाग और रामगढ़ जिले में सक्रिय था यह गिरोह

एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि रामगढ़ थाना द्वारा गिरफ्तार किए गए बाइक चोर गिरोह हजारीबाग पर रामगढ़ जिले में काफी सक्रिय था। इनके पास से पुलिस ने चोरी की दो स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की है। हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसला गांव निवासी सूरज कुमार ठाकुर और चपरी गांव निवासी सुरेश बेदिया कई गैंग से जुड़े हुए हैं। यह लोग रामगढ़ से चुराई गई बाइक को हजारीबाग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचते थे। इसके अलावा हजारीबाग जिले से चुराई गई बाइक रामगढ़ और रांची जिले में बेचा जाता था। चोरी की बाइक को खपाने के लिए कई गिरोह सक्रिय था। इन सभी गिरोह में सूरज और सुरेश शामिल रहते थे।

Share This Article