रांची में शूटआउट, व्यापारी की हत्या के बाद लोगों ने काटा बवाल, सीएम ने किया डीजीपी को तलब
सिटी पोस्ट लाइव : रांची मेन रोड रोस्पा टावर के पास के नरेंद्र सिंह मेहरा नाम के व्यक्ति को अपरधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. नरेंद्र सिंह मेहरा पीपी कंपाउंड के रहने वाले थे. पंडरा के कृषि बाजार में होलसेल की दुकान चलाते थे. घटना शुक्रवार की है जब पीपी कंपाउंड के रहने वाले नरेंद्र सिंह मेहरा को रात के करीब 9:20 में एक बाइक से आए दो अपराधियों ने मेन रोड स्थित रोस्पा टावर के पास गोली मार दी. गोली लगते ही नरेंद्र सिंह मेहरा गिर पड़े आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें राज हॉस्पिटल लेकर गए जहां उनकी मृत्यु हो गई.
पंडरा में चलाते थे होलसेल की दुकान:-
नरेंद्र सिंह मेहरा पीपी कंपाउंड के रहने वाले थे जो कि पंडरा कृषि बाजार में होलसेल की दुकान चलाते थे. मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र सिंह मेहरा आज शाम अपने दुकान बंद करके लौट रहे थे उसी क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. हत्या करने के पीछे क्या वजह है इसकी पता नहीं चल पाई है.
राज हॉस्पिटल में हुई व्यक्ति की मौत:-
एक बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने नरेंद्र सिंह मेहरा को दो गोली मारी गोली मारते हैं नरेंद्र सिंह मेहरा गिर पड़े. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें लेकर राज हॉस्पिटल लेकर आए जहां नरेंद्र सिंह मेहरा की मौत हो गई.
गोसनर कम्पाउंड की ओर भागा अपराधी:-
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली मारकर अपराधी रोस्पा टॉवर के पीछे से गोसनर कम्पाउंड की ओर भाग गया . गोली चलते ही रोसपा टावर के पास अफरा-तफरी का माहौल मच गया लोग इधर-उधर भागने लगे इसका फायदा उठाकर अपराधी रोस्पा टावर के पीछे गोशनर कंपाउंड की तरफ भाग निकले.
बता दें इस हत्या के विरोध में शनिवार को सिख समुदाय और अन्य व्यवसायों ने रांची के सुजाता चौक को जाम कर दिया. हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर महिलाओं ने भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन के कारण रांची सुजाता चौक के पास सड़क जाम हो गया. इस दौरान गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गई. शहर की यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई. जब इस बात की खबर स्थानीय पुलिस को मिली तो आनन फानन में मौके पर पहुँच कर लोगों को समझाने में जुट गई. लेकिन हत्यारे की गिरफ़्तारी की मांग पर अड़े रहे. कई घंटों तक मान मनौअल और हत्यारे की गिरफ़्तारी का आश्वासन देने के बाद जाम को खोला जा सका.
रांची से सीनियर रिपोर्टर सूरज कुमार की रिपोर्ट