बाइक-कार चलानेवाले सावधान! आज से ट्रैफिक पुलिस का विशेष जांच अभियान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटनावासी सावधान! अगर आज आप शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकडे गए तो हैवी जुर्माना चुकाना पड़ेगा.बाईक पर बैठनेवाले दोनों लोगों को हेलमेट पहनना है.अगर  बिना हेल्मेट के बाइक चलाते या फिर बाईक पर पीछे बैठे पकडे गए तो  1000 रुपये का जुर्माना चुकाना पड़ेगा. पटना ट्रैफिक पुलिस आज  25 मार्च से पूरी राजधानी में जांच अभियान चलाने जा रही है.यह विशेष अभियान 10 दिनों तक चलेगा.

वगैर लाइसेंस के बाइक चलाने, ट्रिपल लोड बाइक चलाने वाले  बाइक पर पीछे वगैर हेलमेट के बैठने वाले और , फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों से पटना पुलिस जुर्माना वसूल करेगी. ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने वालों लोगों से  जुर्माना वसूला जाएगा. बगैर परमिट के ऑटो और टेम्पो चलाने वालों पर भी पटना की ट्रैफिक पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.पटना के ट्रैफिक SP अमरकेश दारपीनेनी के अनुसार शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर यह अभियान चलाया जाएगा.

गलत तरीके से गाड़ी की पार्किंग करने वालों पर- 500 रुपए,फोर व्हीलर चलाते वक्त ड्राइवर और पैसेंजर द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने पर- 1000 रुपए,बाइक/स्कूटर आदि टू व्हीलर गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट नहीं लगाने पर- 1000 रुपए,बाइक/स्कूटर आदि टूव्हीलर गाड़ी पर ट्रिपल राइडिंग करने वालों पर- 1000 रुपए,टू व्हीलर वाहनों पर पीछे बैठने वालों द्वारा हेलमेट नहीं पहने जाने पर- 1000 रुपए,बिना परमिट ऑटो व टेम्पो चलाने वालों पर- 2000 रुपए,रांग साइड गाड़ी चलाने वालों पर- 5000 रुपए और बिना लाइसेंस के किसी भी तरह का वाहन चलाने वालों पर- 5000 रुपए वसूले जायेगें.

Share This Article