बिहटा में पिट पीटकर एक बुजुर्ग की हत्या ,बच्चों के विवाद में हुई हत्या

City Post Live

लई निवासी  62 वर्षीय लालदेव ठाकुर की लाठी डंडों से मार कर मौत के घाट उतार दिया गया.अपने पति के साथ मारपीट करते देख मृतक की पत्नी दमुन्दरी देवी ने बीच बचाव करने पहुंची उनके  ऊपर भी हमला कर दिया गया .बिहटा थाने की पुलिस  अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.

सिटी पोस्ट लाईव ;बिहटा थाना क्षेत्र के मचहलपुर लई गांव में एक बुजुर्ग की पिट पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है.पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात  बच्चों के विवाद में हुए मारपीट में लई निवासी  62 वर्षीय लालदेव ठाकुर की लाठी डंडों से मार कर मौत के घाट उतार दिया गया.अपने पति के साथ मारपीट करते देख मृतक की पत्नी दमुन्दरी देवी ने बीच बचाव करने पहुंची उनके  ऊपर भी हमला कर दिया गया .उनके सर पर लाठी दे मारा . पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.

मृतक के परिजनों ने गांव के ही निर्मला देवी पति छोटू ठाकुर, आशा देवी पति जामुन ठाकुर, जामुन ठाकुर पिता छोटन ठाकुर को अभियुक्त बनाया है. बिहटा थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बच्चों की लड़ाई में बीच बचाव करने गए लालदेव की हत्या कर दी गई.सारे नामजद अभियुक्त फरार हैं.पुलिस अबतक कई गावों में छापेमारी कर चुकी है.सूत्रों के अनुसार लालदेव के हत्यारे पटना भाग गए हैं और उनकी तलाश बिहटा और आसपास के गावों में पुलिस कर रही है.इस घटना को लेकर गावं में तनाव बना हुआ है.

TAGGED:
Share This Article