पटना पुलिस की बड़ी कारवाई, बिहटा पुलिस ने कई देशी शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त
सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ देश मे कोरोना को लेकर लॉक डाउन है और लॉक डाउन के बाद भी लगातार अवैध तरीके से शराब का निर्माण जारी है. मामला राजधानी पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के सोन तटीय क्षेत्र के तारेगना टोंक का है. जहां लॉक डाउन होने के बावजूद भी देसी शराब का निर्माण धड़ल्ले से जारी है. एक तरफ जहां बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराब माफिया लगातार लुक छिप कर शराब का अवैध तरीके से निर्माण कर रहे हैं.
वही जब इसकी सूचना स्थानीय बिहटा थाना को लगी तो पुलिस ने टीम गठित करते हुए सोन तटीय क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे, देसी शराब की भटियों को ध्वस्त करते हुए कई हज़ार लीटर शराब को नष्ट किया. और कई उपकरण को भी जप्त किया है. हालांकि इस छापेमारी अभियान में शराब कारोबारी पुलिस को देखते ही फरार हो गए. आपको बता दे कि बिहटा के मौदही गाँव ,सोन तटीय क्षेत्र के तरेगना टोंक गांव लगातार पुलिस के छापेमारी अभियान के बावजूद भी शराब कारोबारी लगातार क्षेत्र में शराब का निर्माण या कारोबार करते रहते हैं.
यह गांव शराब बनाने के नाम पर काफी प्रसिद्ध है लगातार पुलिस क्षेत्र में अभियान चलाती रहती है और कई करवार्इ को भी गिरफ्तार की है. लेकिन जेल से निकलने के बाद से फिर से इनका कारोबार चालू हो जाता है. एक तरफ जहां देश में लॉक डाउन है और बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद भी शराब कारोबारी धड़ल्ले से शराब का निर्माण करते दिख रहे हैं. वही इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोन तटीय क्षेत्र के तरेगना टोंक में एक बार फिर से शराब का निर्माण चालू हो गया था.
सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में पहुंचकर अवैध तरीके से चलने शराब भटियों को ध्वस्त करते हुए कई हजारों लीटर शराब को नष्ट किया। हालांकि इस छापेमारी अभियान में शराब कारोबारी पुलिस को देखते हुए फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में छापेमारी में जुटी हुई है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देखना होगा कि पुलिस कब तक शराब कारोबारी गिरफ्तार करती है।
पटना के बिहटा से निशांत कुमार की रिपोर्ट