हत्या के विरोध में शनिवार को बिहार के निजी व सरकारी डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर

City Post Live - Desk

हत्या के विरोध में शनिवार को बिहार के निजी व सरकारी डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नियोजित शिक्षक इन दिनों हड़ताल कर छुट्टियां मना रहे हैं, तो वहीं अब नालंदा में एक डॉक्टर की हत्या के बाद, सभी निजी व सरकारी डॉक्टर कल यानि शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे. जहां शिक्षकों की हड़ताल ने बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव डाला है वहीँ अब डॉक्टरों के 12 घंटे की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि 7 मार्च को बिहार में स्वास्थ्य सेवा ठप रहेगी. IMA ने ये घोषणा नालंदा में हुई डॉक्टर की हत्या के विरोध में की है.

आईएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार के अनुसार सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. सभी अस्पतालों में  इमरजेंसी छोड़कर सभी सेवा बाधित रहेगी. ओपीडी सेवा बंद रहेगी.  मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय और पीएचसी तक ठप रखने की घोषणा की गई है. दरअसल गुरुवार को नालंदा में एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी इसी के विरोध में IMA ये फैसला किया है. नालंदा में शुक्रवार को भी सभी डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे.

बता दें कि गुरुवार को डॉ प्रिय रंजन कुमार प्रियदर्शी  की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे हरनौत प्रखण्ड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोनावा में पदस्थापित थे और डेपुटेशन पर गोकुलपुर मठ स्थित पीएचसी कार्यरत थे. गुरुवार को जब वे ड्यूटी पर जा रहे थे, उसी दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने रहुई थाना इलाके के निजाय मोड़ के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी. जाहिर है हत्या से नाराज डॉक्टरों ने नालंदा में मीटिंग की और शनिवार को पूरे  बिहार में 12 घंटों तक हड़ताल करने का फैसला लिया.

Share This Article