सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिले के जयनगर थानाध्यक्ष पर पूरे इलाके के आम जनताओं की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी है जिसके लेकिन, यहां तो वो ही एक सड़क छाप गुंडे की तरह कर रहे हैं. आपको बता दें कि जिसके कंधे पर आम लोगों की सुरक्षा का ज़िम्मा हो और वो ही गुंडागर्दी करें, तो समाज के लोग क्या कहेंगे. जयनगर थाना के थानेदार संजय कुमार सिंह की गुंडागर्दी करते हुये सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जो कि एक बाईक सवार युवक को लात घुसा और मुक्के से पिटाई कर रहा है.
जिससे लगता है कि यह थानेदार नहीं बल्कि एक वर्दी वाला गुंडा है जो एक बाईक सवार युवक को बेरहमी से लात घुसा और मुक्के से पिटाई कर रहा है. बताया जाता है कि बाईक सवार युवक सिर्फ़ गलत साईड से जा रहा था इसलिए थानेदार संजय कुमार सिंह ने जबरन पकड़ बेरहमी से पिटाई कर दिया. बाईक सवार युवक शायद पड़ोसी देश नेपाल का रहने वाला था और जयनगर में अपने घरेलू सामान के लिये आया हुआ था.
उसी दौरान बाईक सवार युवक गलत साईड से गुज़र रहा था तो उसके बाद थानेदार संजय कुमार सिंह की निगाहें पड़ी और फिर ज़बरन पकड़ कर पिटाई कर दिया. हालांकि, थानेदार की कारनामें से आम लोगों में गुस्सा फूट-फूटकर भर रहा है. अब जरा देखिये जयनगर थाने के थानेदार संजय कुमार सिंह की कारनामें पर सवाल ही सवाल खड़े हो रहा है.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट