सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में क्राइम जहां एक तरफ बढ़ता ही जा रहा है, वहीं बिहार एसटीएफ की टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. दरअसल, बिहार के एक मोस्ट वांटेड अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गयी है. बिहार के एसटीएफ ने उसे दिल्ली के होस्टल से गिरफ्तार किया है. अपराधी दिल्ली के साउथ कैंपस स्थित एक होस्टल में छुपा हुआ था, जहां से पुलिस ने उसे धर दबोचा है.
जानकारी के मुताबिक, इसकी जानकारी खुद बिहार पुलिस के एडीजी अभियान सुशील खोपड़े ने दी वहीं. वहीं अपराधी की पहचान अभिमन्यु यादव उर्फ बमबम यादव के रूप में हुई है. वहीं वह अब तक बिहार में कई अपराधों को अंजाम दे चूका है. खबर की माने तो, बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत करहंसी गांव में पूर्व मुखिया के पुत्र की हत्या कर दी थी.
इस हत्या के बाद वह बिहार से फरार हो चूका था. वहीं उसे लेकर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गयी है. पुलिस इसके लिए बहुत दिनों से ही छापे मारी कर रही थी. फिर बक्सर की पुलिस ने एसटीएफ की टीम से मदद मांगा जिसके बाद एसटीएफ को पता चला कि वह दिल्ली के होस्टल में छुपा है. फिरएसटीएफ ने इसके लिए योजना बनायीं और उसे होस्टल से धर दबोचा.