बिहार : एक्सिस बैंक के ATM ने उड़ाए 25 लाख रुपये, CCTV को भी फोड़ डाला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर में शातिर चोरों ने एक्सिस बैंक के एटीएम को काटकर लगभग 25 लाख रुपये की चोरी कर ली। सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। सीसीटीवी को खंगालने की कवायद की जा रही है।

जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्चे-पक्के इलाके में शनिवार की देर रात चोर एक्सिस बैंक के एटीएम में घुस गए। इसके बाद गैस कटर मशीन से काटकर कैश बॉक्स की चोरी कर ली। कर्मिंयों द्वारा करीब 25 लाख का आंकलन किया जा रहा। मगर मिलान के बाद सही राशि का पता चल पायेगा।

पुलिस का कहना है कि एटीएम लगे सीसीटीवी को डैमेज कर दिया गया है। इसलिए आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा। बता दे कि इसके पहले भी इसी एटीएम में कैश जमा करने के दौरान 25 लाख रुपये लूट लिए गए थे। बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share This Article