सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस अब हाईटेक Equipment के साथ लैस होने जा रही है. जिसके जरिए बिहार पुलिस अब शराब कारोबारियों पर नजर रखेगी और उनके काले धंधे को बंद करेगी. दरअसल बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई को शराब के धंधे पर नजर रखने के लिए कैमरे वाले ड्रोन से लैस किया जाएगा। दूर-दराज के इलाकों में इसकी मदद से शराब के निर्माण और ब्रिकी पर नजर रखी जा सकेगी। पुलिस मुख्यालय की समिति ने ड्रोन खरीद की मंजूरी दे दी है। जल्द ही खरीदारी की प्रक्रिया शुरू होगी। मद्यनिषेध के साथ जिला पुलिस को भी ड्रोन मुहैया कराया जाएगा।
बता दें बिहार में शराबबंदी के बावजूद चोरी-छुपे इसका धंधा चल रहा है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद इसपर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा है. सुदूरवर्ती इलाकों में उनके चल रहे धंधों पर नजर रखने में दिक्कत होती है. जबतक पुलिस पहुंचती है शराब के धंधेबाज भाग जाते हैं। दियारा के साथ जंगल और पहाड़ी इलाकों में शराब का निर्माण और ब्रिकी पर नजर रखने में ड्रोन काफी कारगर हो सकता है। यही वजह है कि पुलिस की मद्यनिषेध इकाई ने ड्रोन की मांग की थी। फिलहाल 6 ड्रोन खरीदे जाएंगे। बाद के दिनों में और भी ड्रोन की खरीद होगी।