सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उन नौजवानों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जो पुलिस सेवा में जाना चाहते हैं. बिहार सरकार बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए 8000 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति करने जा रही है. ये नियुक्तियां थाना स्तर पर पुलिस को मजबूत करने के लिए की जायेगीं,पुलिस मुख्यालय के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) के 5244 और सहायक अवर निरीक्षक (ASI) के 2603 पदों पर बहाली होनी है. गौरतलब है कि बिहार सरकार के गृह विभाग ने 12 जून को संकल्प पारित किया था. अब इन दोनों शाखाओं के अलग-अलग गठन हेतु स्वीकृत पुलिस अवर निरीक्षक एवं सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के पदों का जिलावार आवंटन कर दिया गया है.
डीजीपी के एस दिवेदी के अनुसार 30 अगस्त को जिलावार आवंटन की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है. सबसे ख़ास बात ये है कि इनमें सबसे अधिक पद पटना में सृजित किए गए हैं. राजधानी पटना में पुलिस अवर निरीक्षक के 635 और सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के 186 पद सृजित किए गए हैं. इस पद सृजन का मुख्य उद्देश्य थाना स्तर पर विधि व्यवस्था एवं अनुसंधान शाखा का अलग-अलग गठन करना है. आगे देखें दोनों शाखाओं में सृजित पदों की जिलावार आवंटन की गई संख्या :
Comments are closed.