सिटी पोस्ट लाइव : साइबर क्राइम का शिकार होने से बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार बाल बाल बच गए. ये पहला मुका नहीं है, जब जालसाजों ने एक मंत्री को ठगने की कोशिश की है. बिहार के एक मंत्री लगातार जालसाजों के निशाने पर हैं. ये जालसाज श्रवण कुमार के अलावा कई एमएलए और मंत्री से भी ठगी की कोशिश कर चुके हैं.
इसबार बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार को फांसने की कोशिश करने के लिये उनके फोन पर कॉल किया गया. फोन कर उनसे उनके एटीएम का पिन नम्बर पूछा गया. पिन नंबर पूछने की कोशिश की .लेकिन जब मंत्री ने मन कर दिया तो उन्हें जालसाज ने उन्हें जमकर उल्टा सीधा भी सुना दिया.मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि उन्हें 7602847584 नंबर से फोन आया. फिर उनसे एटीएम का पिन और नंबर मांगने की कोशिश की गई.
दो दिनों से लगातार ठग का फोन आने से मंत्री जी भी सकते में हैं. वैसे ये नया मामला नहीं है जब किसी शख्स को फ्रॉड करने वाले गैंग ने फांसने की कोशिश की है. आम लोगों के साथ ये समस्या बराबर होती है जब उन्हें कॉल कर के किसी न किसी बहाने ठगने की कोशिश के तहत एटीएम और पिन का नंबर पूछा जाता है. सिटी पोस्ट अपने पाठकों को आगाह करता है कि इस तरह के फ्रॉड से सावधान रहें नहीं तो एक झटके में आपका अकाउंट नील हो सकता है.