सारे NGO के लाइसेंस रद्द करने के सीएम के फैसले का विरोध शुरू

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह  सेक्स स्कैंडल के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सारे गैर सरकारी संगठनों के लाइसेंस रद्द करने के सैद्धांतिक फैसले का विरोध शुरू हो गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर शेल्टर बालिका गृह सेक्स स्कैंडल से सबक लेते हुए इसे चलाने वाले सारे गैर सरकारी संगठनों के लाइसेंस रद्द करने का सैद्धांतिक फैसला किया है.लेकिन गैर सरकारी संगठनों का आरोप है कि एक गैर-सरकारी संगठन की गल्ती की वजह से सभी गैर सरकारी संगठनों का लाईसेंस रद्द कर देने का और उन्हें काम नहीं देने का यह फैसला तुगलकी है.

गैर सरकारी संगठन चलानेवाली मीनाक्षी स्वराज का कहना है कि सरकार बीमारी का ईलाज करने के बाजे मरीज को ही ख़त्म कर देना चाहती है. आगे से ऐसा न हो इसके लिए एहतियाती कदम उठाये जाने की जगह सभी गैर सरकारी संगठनों का लाईसेंस रद्द कर देने और उन्हें काम नहीं देने के फैसले का क्या मतलब है? उन्होंने कहा कि गैर सरकारी संगठनों ने सरकार के इस फैसले का विरोध करने का फैसला लिया है.

गौरतलब है कि सोमवार को नीतीश कुमार ने कहा था कि जिन जिलों में एनजीओ के जरिए सरकार प्रायोजित चिल्ड्रन होम चलाए जा रहे हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से सरकारी नियंत्रण में लिया जाएगा. रिमांड होम की तरह इन्हें चलाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

मुख्यमंत्री ने इसे घृणित और शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए माना कि सिस्टम में खामियां हैं जिन्हें दुरूस्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ” हमने मुख्य सचिव को समीक्षा के लिए कहा कि क्यों हुआ, निश्चित रूप से सिस्टम में गड़बड़ी है, संचालन मुझको लगता है ठीक से नही हो रहा है, लेकिन यहां समाज कल्याण विभाग ने ही इस पर ध्यान दिया गया. जो भी शामिल हैं उन पर प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है. हमलोग चिंतित हैं. इस तरह की घटना पर सुझाव दिया कि एनजीओ को शेल्टर होम चलाने की जिम्मेदारी देना ठीक नहीं है.”

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकरा संचालित चिल्ड्रन होम के लिए नए भवन बनाए जाएंगे और उनके सरकारी कर्मी तैनात होंगे.जहां तत्काल सुधार की जरूरत है वहां किराए का मकान भी सरकार ले सकती है. नीतीश कुमार ने आश्वस्त किया कि इस तरह की घटना के पीछे जो भी लोग हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. ये पूछे जाने पर कि विपक्ष समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे की मांग कर रहा है, नीतीश ने कहा कि अगर किसी तरह से भी उनकी भागीदारी या आऱोपियों को मदद की बात सामने आती है तो मंत्री को भी जाना पड़ेगा.

Share This Article