सिटी पोस्ट लाइवः सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। अब यह तय हो गया है कि सीबीआई हीं सुशांत सिंह राजपूत मामले की मौत की गुत्थी सुलझाएगी। बिहार सरकार ने कल हीं इस मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर केन्द्र से सिफारिश की थी जिसे अब केन्द्र सरकार ने मान लिया है।केंद्र सरकार के वकील ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी है.दूसरी तरफ, सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जारी है.
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ऋषिकेश राय की सिंगल बेंच में रिया चक्रवर्ती की याचिका 11वें नंबर पर सूचीबद्ध थी.केंद्र सरकार के वकील SG तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मामले की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश मान ली गई है. रिया की तरफ से वकील श्याम दीवान ने कहा है कि एसजी की तरफ से जो कहा गया, यहां वह मामला नहीं है, ऐसे में अदालत रिया की याचिका पर गौर करे. रिया के वकील श्याम दीवान ने सभी मामले पर रोक लगाने की मांग की.
श्याम दीवान ने कहा कि एफआईआर ज्यूरिसडिक्शन के मुताबिक नहीं है. ऐसे में अदालत पूरे मामले पर रोक लगाए. रिया के वकील ने कोर्ट में कहा कि बिहार पुलिस मुंबई पहुंची और खुद जाकर पूछताछ करने लगी. जबकि उनके क्षेत्राधिकार में यह नहीं आता.मुंबई पुलिस पहले से पूरी कार्रवाई कर रही है. श्याम दीवान ने कहा बिहार में दर्ज FIR को मुम्बई ट्रांसफर किया जाना चाहिए. सुशांत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस अब तक 59 लोगों की गवाही दर्ज कर चुकी है.