कैबिनेट का फैसला : बटेश्वर गंगा पंप नहर के लिए 176 करोड़ की राशि मंजूर

City Post Live

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक

बांग्ला अकादमी के कर्मियों को मिलेगा 5वें वेतनमान का लाभ

सिटी पोस्ट लाईव :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई  कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई है. कैबिनेट ने बटेश्वर गंगा पंप नहर के लिए 176 करोड़ की राशि को मंजूर दी है . इसके साथ ही बटालियन में महिला आरक्षकों को ठहरने की सुविधा में विस्तार करने का फैसला किया है.बांग्ला अकादमी के कर्मियों को मिलेगा 5वें वेतनमान का लाभ मिलेगा और बटालियन में महिला आरक्षकों को ठहरने की सुविधा में विस्तार किया जाएगा.

बटेश्वर गंगा पंप नहर के लिए 176 करोड़ रुपए की राशि मंजूर किया गया है साथ ही 324 संविदा वेटनरी डॉक्टरों की सेवा का होगा विस्तार करने का फैसला लिया गया है.बिहार मद्य निषेध सेवा में संशोधन और वित्त विभाग के विशेष सचिव को सेवा विस्तार देने का फैसला हुआ है.रेल पी पी हाजीपुर को उत्क्रमित कर रेल थाना का सृजन एवं उसके संचालन के लिए 45 पदों का सृजन होगा .नोडल पदाधिकारी के रूप में बिहार सचिवालय सेवा के दो प्रशाखा पदाधिकारियों के पद का सृजन किया गया है.

Share This Article