City Post Live
NEWS 24x7

सावधान! बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षार्थियों के नंबर बढवाने का लालच दे रहे हैं ठग

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:(सोमनाथ) बिहार बोर्ड का रिजल्ट अगले सप्ताह आनेवाला है.ऐसे में छात्रों को नंबर बढाने का लालच देकर उन्हें छले जाने की कोशिश ठगों ने तेज कर दी है.ठग अपने को बोर्ड का कर्मचारी बताते हुए परीक्षार्थियों को फोन कर उन्हें कम अंक प्राप्त होने की बताकर नंबर बढाने के लिए पैसे मांग रहे हैं.बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा-सावधान! बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षार्थियों के नंबर बढवाने का लालच दे रहे हैं ठग.

सावधान! बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षार्थियों के नंबर बढवाने का लालच दे रहे हैं ठग .अबतक नंबर बढवाने के चक्कर में कई छात्र फंस चुके हैं .लेकिन इस रैकेट का खुलासा तब हो गया जब ठगों ने दानापुर के रमेश प्रसाद को फोन किया.ठगों ने कहा कि आपकी बेटी के नमबर तीन विषय में तो ठीक हैं. लेकिन दो विषय में बहुत कम अंक हैं.अगर आप चाहें तो नंबर बदहवा सकते हैं. ठगों ने बाकायदा एक अकाउंट नंबर भी मैसेज किया.रमेश प्रसाद समझ गए .ये ठग हैं और छलने की कोशिश कर रहे हैं. जब ऐसे कॉल्स ज्यादा छात्रों को आने लगे तो बात बोर्ड के चेयरमैन तक पहुँच गई .

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट के प्रकाशन से कुछ दिन पहले ठगों के सक्रीय होने की खबर को सही बताते हुए कहा कि बोर्ड ने अभिभावकों से ठगों के झांसे में नहीं आने की अपील की है.उन्होंने अभिभावकों से ऐसे फोन आने पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह दी है.गौरतलब है कि  पिछले साल ऐसे ही एक संगठित गिरोह के सदस्यों को बोर्ड की पहल पर गिरफ्तार किया गया था. इसबार भी ठगों द्वारा दिए बैंक एकाउंट्स की जांच शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़े :बिहार बोर्ड टापरों का कर रहा सत्यापन ,रिजल्ट मई के .

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.