सिटी पोस्ट लाइव : दक्षिण बिहार-पश्चिमी झारखंड में आज यात्रा करनेवाले लोग सावधान हो जायें . बिहार में नक्सलियों ने आज से दो दिनों के बंद का एलान किया है. 2 दिन यानी 24 और 25 मार्च को बंद का एलान किया गया है. नक्सलियों की ये बंदी दक्षिण बिहार-पश्चिमी झारखंड में रहेगी. बंद का ये एलान भाकपा माओवादी बिहार-झाखण्ड रीजनल कमिटी ने किया है. इस बंद का एलान करने की वजह गया में मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में किया गया है.
2 दिन की बंदी को लेकर नक्सलियों ने गया के इमामगंज क्षेत्र में पर्चा भी गिराया है. बंदी के दौरान जिला पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं. गया जिले के डुमरिया के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में चार हार्डकोर नक्सली मारे गए थे. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने घटनास्थल से चार नक्सलियों के शव समेत तीन एके 47 राइफल और एक इंसास रायफल बरामद किया था.इस बंद को ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट पर है.बंद के दौरान संभावित हिंसा को देखते हुए पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है.
Comments are closed.