सिटी पोस्ट लाइव – बेगूसराय पुलिस को देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जब पुलिस ने गश्ती के दौरान दो बंदूक ,एक देशी कट्टा बरामद किया है हालांकि इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी भागने में कामयाब हो गया। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के आगापुर चौक के समीप की है।
पुलिस के मुताबिक मुसलाधार बारिश का मौका उठाकर अपराधी भागने में कामयाब हो गए |
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती देर रात पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुआ था कि मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी हथियार से लैस होकर चौर से आगापुर चौक की तरफ आ रहा है ।
इसी सिलसिले में पुलिस ने अपराधी का पीछा किया जिसके बाद अपराधी हथियार फेककर भागने में कामयाब रहा। इस संबंध में मंसूरचक थाना के एसआई निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी लाल रंग की मोटरसाइकिल से थे जो बारिश का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे हैं चेहरे से उसकी पहचान कर ली गई है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । फिलहाल पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है ।