बिहार एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, 10 वर्षों से फरार इनामी अपराधी को रक्सौल से दबोचा

City Post Live - Desk

बिहार एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, 10 वर्षों से फरार इनामी अपराधी को रक्सौल से दबोचा

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार एसटीएफ ने 10 वर्षों से फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने कुख्यात को रक्सौल के नेपाल बाॅर्डर से दबोचा है। कुख्यात उमाशंकर कुशवाहा दस साल से फरार था और वो 25 हजार का इनमाी अपराधी है। उमाशंकर कुशवाहा पर 28 से ज्यादा मामले दर्ज है।

हत्या, लूट और डकैटी जैसे मामले मे उसकी लंबे समय से तलाश थी। उमाशंकर कुशवाहा पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है।बिहार सरकार ने उमाशंकर कुशवाहा पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। बताया जा रहा है कि वो पिछले 10 वर्षों से फरार था।

Share This Article