सिटी पोस्ट लाइव: मोकामा में डेढ़ महीने के अंदर एक ही परिवार में दूसरी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. दरअसल, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुमार मंगलम के परिवार को दूसरी बार निशाना बनाया गया है. पहली घटना 28 जनवरी 2021 को हुई थी. जब 30 से 35 लाख के जेवरात और नकदी पर अपराधियों ने हाथ साफ कर दिया था, तब स्वान दस्ता भी लाया गया था. जिसमें अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
वहीं आज फिर अपराधियों ने उनके चाचा सतीश नारायण सिंह के घर मे तोड़-फोड़ मचाते हुये बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है. सतीश प्रसाद सिंह और अधिवक्ता कुमार मंगलम सपरिवार पटना रहते हैं. उन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस के द्वारा खबर दे दी गई है. उनके आने के बाद ही पता चल पायेगा कि लूट कितने की हुई है.
वहीं पीड़ित के भाई उमेश नारायण सिंह ने बताया कि हमारे परिवार को अपराधियों द्वारा टारगेट किया जा रहा है. दो लूट की घटनाएं हो चुकी है. इसके बाबजूद अपराधी पकड़े नही गये हैं. उमेश नारायण सिंह ने इसे चोरी की जगह लूट करार दिया क्योंकि घटना बहुत बड़ी है और एक ही परिवार में दूसरी बार की गई है.
मोकामा से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट