सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा उपचुनाव में खून-खराबे की बड़ी योजना बनाए जाने का खुलासा हुआ है.पुलिस ने एक बड़ी खुनी खेल को अंजाम देने की तैयारी कर रहे कुख्यात अपराधी दिवाकर यादव को अपने छह साथियों के साथ धर दबोचा है.एएसपी अरविंद प्रताप सिंह के अनुसार गुप्त सूचना मिला कि दिवाकर बाढ़ के बूढ़नपुर में अपने साथियों के साथ घर आया है. इस सूचना के मिलते ही एएसपी और बाढ़ थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ पूरे इलाके की घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.
इनके घर से तीन देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इन इलाकों में ये लगातार फायरिंग कर दहशत फैलाया करता था. कुख्यात दिवाकर यादव पर हत्या, लूट, रंगदारी सहित घोसवारी थाना में तीन और अन्य थानों में कुल 30 मामले दर्ज हैं. दिवाकर और गिरफ्तार सहयोगी अमरीक यादव पर बाढ़ थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है तो कृत यादव पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज है. राजेश यादव पर नालंदा के चेरो (हरनौत) में कई मामले दर्ज हैं.
एएसपी अरविंद प्रताप के अनुसार 16 अक्टूबर को कृत यादव के घर पर कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने अपने दलबल के साथ बुढ़नपुर में घर की घेराबंदी कर सभी अपराधियो को गिरफ्तार किया. चुनाव के समय इसकी सक्रियता इस और इशारा कर रही है कि मोकामा उपचुनाव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी हो रही थी. बुढ़नपुर गांव में दो पक्षों के बीच बराबर फायरिंग की घटना होती थी, जिसमें दिवाकर यादव की मुख्य भूमिका रहती थी.अपराधियों के पास तीन देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. छापेमारी दल में शामिल थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, दारोगा विनय कुमार सिंह सहित टीम के आठ पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की बात एएसपी ने कही है.