Big News : छत से कूदकर पीएचडी विभाग के चीफ इंजिनियर ने की आत्महत्या

City Post Live - Desk

पटना के एजी कॉलनी स्थित तारा अपार्टमेन्ट की छत से कूदकर पीएचडी विभाग के चीफ इंजिनियर सुधीर कुमार ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि इंजिनियर अपने भाई के घर पर रह रहा था, जब लोगों को लगातार फोन की घंटी बजने की आवाज़ सुनाई दी तो सबने जाकर देखा कि सुधीर कुमार का लहूलुहान शारीर पड़ा है. शुरुआत में लोगों को इनकी पहचान करने में काफी दिक्कत हुई, लेकिन फोन की घंटी बजने और बात करने के बात साफ़ हो गया कि चीफ इंजिनियर सुधीर कुमार ही हैं. इस घटना के बाद अपार्टमेंट के लोगों ने पुलिस को खबर कर दी. फ़िलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. बता दें कि 49 वर्षीय सुधीर का तबादला हाल ही में भगालपुर से पटना किया गया था. उनकी मौत किन कारणों से हुई ये अबतक पता नहीं चल पाया है.

Share This Article