कटिहार : विद्यालय संगठन के काले करतूत का बड़ा खुलासा, प्रयोगशाला से भारी मात्रा में केमिकल चोरी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : विद्यालय के प्रयोगशाला से लगातार केमिकल की चोरी कटिहार में बड़े आतंकी संगठन की संलिप्ता की ओर इशारा कर रहा है । जिस तरह दरभंगा बम विस्फोट मामले में केमिकल से विस्फोटक कराये जाने की बात सामने आई है यह सवाल उठने लगा है कटिहार के साथ-साथ पूरे सीमांचल क्षेत्र कितना सुरक्षित है. पिछले दिनों इन्हीं सीमांचल क्षेत्रों से कई आतंकी की गिरफ्तारी पहले भी हो चुकी है और अब विद्यालय से केमिकल की चोरी हो रही है।

उमा देवी मिश्रा बालिका इंटरमीडिएट स्कूल से केमिकल की चोरी मामले में विद्यालय पर भी कई संगीन आरोप लग रहे है. आखिर दो वार केमिकल की चोरी होने के बाद विद्यालय प्रशासन ने इस मामले को लेकर FIR थाने में क्यों नहीं दर्ज कराई। विद्यालय के प्रयोग शाला के साइंस टीचर ने कहा कि विद्यालय के प्रयोगशाला से वर्ष 2014 और 2020 में चोरों ने फिजिक्स और कैमेस्ट्री के प्रयोगशाला से भारी मात्रा में केमिकल्स की चोरी कर ली गई थी और एफआईआर दर्ज नहीं किया गया आखिर कौन दोषी है पता नहीं चला और कार्रवाई नहीं की गई जबकि केमिकल कौन कौन से थे इसकी लिस्ट विद्यालय ने दीया ही नहीं।

वही रसायन विभाग के एक्सपर्ट डॉक्टर बी के ओझा की माने तो कैमिकल्स की चोरी ज्यादा खतरनाक है हमारे यहां से कैमिकल्स की चोरी हो रही है कहीं भी किसी भी इंस्ट्यूशन से तो उसको रोकना चाहिए और अगर यह गलत लोगो के हाथ लगता है तो निश्चित ही परिणाम गलत होगा। अगर किसी टैक्नली रूप से एक्सपर्ट है तो कुछ केमिकल को लो इंटेसिटी विस्फोटक के रूप में उपयोग कर सकते है यह चिंतनीय मामला है इसे रोकना चाहिए विद्यालय के प्रयोगशाला में प्रयुक्त कैमिकल्स से विस्फोटक बना सकते हैं ।

प्रत्येक मीडिया की टीम की पड़ताल पर हरकत में आई कटिहार प्रशासन ने विभाग ने तीन सदस्यीय पदाधिकारी की टीम 2014-15 और एक बार 2020 वर्ष में चोरी हुई थी जैसा कि संज्ञान में आया है इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनायी गयी है एक दो दिनों में रिपोर्ट आ जाता है विस्तृत जांच रिपोर्ट में ही पता चल पाएगा जो भी सामान कैमिकल हो या लैबोरेटरी का सामान चोरी हुआ है जांच हो रहा है तीन सदस्यीय टीम में डीपीओ एकाउंट ऑफिसर और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जांच कर रहे है। विद्यालय से केमिकल चोरी मामले में बजरंग दल के नेता पवन कुमार ने कहा सनसनीखेज खुलासा हुआ कि विद्यालय से चोरी हुई कैमिकल से विस्फोटक बनाए जा रहे है सीमाँचल क्षेत्र के लिए गंभीर विषय है विद्यालय की भूमिका संदिग्ध देखी जा रही है।

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article