मनु महाराज की पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, एक साथ दो थानों की पुलिस लाइन हाजिर
सिटी पोस्ट लाइव : इनदिनों बालू माफियों की चांदी कट रही है. जिसमें लगातार पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की भी शिकायत देखने को मिली. इसी क्रम में पटना एसएसपी मनु महाराज ने घूस लेने और बालू माफियाओं से मिलीभगत की शिकायत के बाद बड़ी कार्रवाई की है. मनु महाराज ने पटना के मलसलामी और दीदारगंज थाने के सभी पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया. जानकारी अनुसार दोनों थानों के थानेदार प्रेमराज चौहान और लक्ष्मण प्रसाद को निलंबित कर लाइन हाजिर कर किया गया है. एसएसपी मनु महाराज ने दोनों थानो के सभी दारोगा, जमादार, मुंशी, सिपाही से लेकर होमागार्ड तक को निलंबित कर दिया है.
बता दें अवैध बालू खनन में माफियाओं से मिलीभगत और वाहनों से वसूली का खुलासा होने के बाद एसएसपी मनु महाराज ने कार्रवाई की है. पटना पुलिस में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ दो थानों की पूरी टीम को निलंबित किया गया है. मालसलामी में थानेदार के अलावा 5 दारोगा, 4 जमादार, 11 सिपाही, 20 होमगार्ड, 3 मुंशी व 3 क्विक मोबाइल के जवान तैनात थे जबकि दीदारगंज में थानेदार के अलावा 4 दारोगा, 5 जमादार, 18 सिपाही, 15 होमागार्ड, 2 क्विक मोबाइल के जवान और एक मुंशी तैनात थे.
बताया जाता है कि एसएसपी मनु महाराज को किसी स्थानीय नागरिक ने पुलिस द्वारा बालू से भरे ट्रक, ट्रैक्टर से बसूली करते हुए विडियो भेजा था. जिसपर मनु महाराज ने जांच पड़ताल की. इस पड़ताल में दोनों थानों के पुलिसकर्मियों की मिलीभगत सामने आ गई. जिसपर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने सभी 93 पुलिसकर्मी एकसाथ निलंबित और लाइन हाजिर कर दिया. बता दें नये थानेदार के रूप में दिनेश कुमार को मालसलामी और फहीम अहमद खान को दीदारगंज थाना प्रभारी बनाया गया है.