सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पुलिसवालों द्वारा अवैध वसूली के मामले अब सामने आने लगे हैं. इसी क्रम में खबर भोजपुर जिले की है, जहां के एसएसपी एक्शन में आ गए हैं और इसी के साथ उन्होंने थाने के पुलिसकर्मियों की खबर ली. इसके साथ ही एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए थाने के 3 पुलिसकर्मियों को तत्काल अवैध वसूली के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही अन्य 2 पुलिसकर्मी को नोटिस जारी कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले में एसएसपी हर किशोर राय ने बालू लदे वाहन चालकों से अवैध वसूली मामले में यह कार्रवाई की है. वहीं एसएसपी का कहना है कि, GPS ट्रैकिंग के आधार पर यह अवैध वसूली के मामले में कार्रवाई की गयी है. खबर की माने तो, इसके साथ ही इमादपुर थाना, चांदी थाना और संदेश थाना के दर्जनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.