भोजपुर पुलिस ने किया हेरोइन तस्कर गिरोह का पर्दाफाश.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में भोजपुर जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है.पुलिस ने अंतरजिला हेरोइन तस्कर गिरोह का राजफाश किया है. पुलिस ने तस्कर गिरोह से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है.इनके पास से करीब साढ़े तीन सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के अनुसार पकडे गये तस्करों से पूछताछ की जा रही है.पुलिस ने तस्करों की एक कार को भी जब्त किया है.पकड़े गए धंधेबाज में पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीरामपुर गांव निवासी मुकेश कुमार वर्मा और प्रकाश कुमार शामिल हैं.

एसपी के अनुसार मुकेश कुमार वर्मा और प्रकाश कुमार के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है, जबकि अन्य मुख्य धंधेबाजों की तलाश जारी है. इसे लेकर आरा मुफस्सिल और टाउन थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दौलतपुर गांव के पास धंधेबाजों के बीच हेरोइन की खरीद-बिक्री की डील हो रही है, एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. दौलतपुर फोरलेन के पास छापेमारी के दौरान एक होंडा कार में सवार दो धंधेबाजों मुकेश और प्रकाश को धर दबोचा गया. तलाशी के दौरान 50 ग्राम हेरोइन, 43 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल बरामद किया गया.

पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर टीम ने आरा टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज,गांगी में छापेमारी की. मुख्य धंधेबाज राजू पासवान के घर की तलाशी ली गई, जिसमें 2393 ग्राम हेरोइन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल जब्त किया गया. हालांकि, राजू भाग निकला. टीम में मजिस्ट्रेट के अलावा आरा मुफस्सिल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, टाउन इंस्पेक्टर संजीव कुमार, दारोगा विवेक कुमार और विजय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Share This Article