दूसरे के बदले परीक्षा देकर लौट रहे पांच मुन्ना भाई गिरफ्तार, पैसों के साथ शराब भी बरामद

City Post Live - Desk

दूसरे के बदले परीक्षा देकर लौट रहे पांच मुन्ना भाई गिरफ्तार, पैसों के साथ शराब भी बरामद

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार थाना पुलिस को यूपी के गोरखपुर से दूसरे के बदले परीक्षा देकर लौट रहे पांच मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन लोगों के पास से आईडी मोबाइल के अलावे शराब भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल यह सभी युवक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 8 जनवरी को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा देकर कार से लौट रहे थे. इसी बीच देर रात गस्ती के दौरान बिहार थाना पुलिस ने इन लोगों को एतवारी बाजार मोड से पकड़ लिया. गिरफ्तार सभी युवक नालंदा जिले के रहने वाले हैं. जिसमें एक कोचिंग  संचालक भी बताया जाता है. इन लोगों से 50 हजार रूपये नगद, ओएमआर शीट, हस्ताक्षर किए हुए कागजात, मोबाइल और  वह सभी चीजें बरामद की गई हैं जो परीक्षा के दौरान छात्रों को आवश्यकता होती है.

 पकड़े गए मुन्ना भाइयों में अजीत कुमार, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज गोरखपुर, गौरव कुमार विमल मोंटसरी गर्ल्स इंटर कॉलेज गोरखपुर, विकास कुमार राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गोरखपुर, सुभाष कुमार सरस्वती बालिका विद्यालय गोरखपुर और विकास उर्फ गौरव सीताराम गर्ल्स हाई स्कूल गोरखपुर केंद्र पर दूसरे के बदले परीक्षा देने गए थे.  जिसका प्रवेश पत्र इन लोगों के पास बरामद किया गया है. अब इस मामले में 11  नामजद और  पांच प्रबंधन  के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब नालंदा पुलिस गोरखपुर के इन केंद्रों के केंद्राधीक्षक से भी पूछताछ करेगी, साथ ही जिन लड़कों के बदले यह परीक्षा देने गए थे उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Share This Article