भाई ने भाई व भाभी को भी मारा चाकू, स्थिति गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय से सामने आ रही यह चाकूबाजी की घटना लोगों की कुंठित मानसिकता को भी दर्शाती है. दरअसल, आरोपी बंटी ठाकुर ने अपने भाई काशी ठाकुर एवं भाभी रीना देवी को आज आज सुबह चाकू मारकर घायल कर दिया. पीड़ित काशी ठाकुर ने बताया कि उसके भाई बंटी ठाकुर के द्वारा उसकी पत्नी रीना देवी को काम पर जाने से लगातार मना किया जाता था लेकिन पारिवारिक माली हालत की वजह से रीना देवी मजदूरी कर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करती थी.

काशी ठाकुर के द्वारा अपने भाई से लगातार मिन्नत भी की गई कि उन लोगों को काम करने से ना रोका जाए. लेकिन, बंटी ठाकुर लगातार अपनी दबंगई दिखाते हुए भाई एवं भाभी को काम पर जाने से मना करता था. वहीं आज सुबह तकरीबन 4 बजे एकाएक बंटी ठाकुर पहुंचा और पहले अपनी भाभी रीना देवी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अपनी पत्नी की कराह सुनकर जैसे ही काशी ठाकुर मौके पर पहुंचे बंटी ठाकुर ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया.

लेकिन घायल अवस्था में भी काशी ठाकुर अपनी पत्नी रीना देवी को उठाकर इलाज के लिए ले जाने लगे लेकिन वह रास्ते में ही बेहोश होकर गिर गए. तत्पश्चात सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पति-पत्नी को निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया है जहां, पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल, पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

                                                                                                                                        बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट

Share This Article