भागलपुर सेक्स स्कैंडल :लड़कियों को मिलते थे 80 हजार रुपये वेतन

City Post Live

हर दस दिन पर 20 हजार रुपये मिलते थे.यानी महीने के 80 हजार रुपये यहाँ पर लड़कियों को दिया जाता था.ये सभी लड़कियाँ बंगाल के लच्छीपुर से लायी जाती थीं.हर दस दिन में एक लड़की को 20 हजार रुपए मिलते थे.

सिटी पोस्ट लाईव :भागलपुर में पकड़े गए सेक्स स्कैंडल में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है.सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक अड्डे से पकड़ी गई लड़कियों ने यह खुलासा किया है.सेक्स रैकेट के अड्डे से पकड़ी गई  23 साल की युवती ने खुलासा किया है कि उसे हर दस दिन पर 20 हजार रुपये मिलते थे.यानी महीने के 80 हजार रुपये यहाँ पर लड़कियों को दिया जाता था.ये सभी लड़कियाँ बंगाल के लच्छीपुर से लायी जाती थीं.हर दस दिन में एक लड़की को 20 हजार रुपए मिलते थे. शहर में किराए का मकान लेकर अनिल साह इन लड़कियों को वहां रखता था और रात में उन्हें ग्राहकों के पास भेजता था.

एक किराए के मकान में लड़कियाँ राखी जाती थीं.सौदा तय हो जाने के बाद उन्हें कार या फिर बाइक से बाज़ार में वहां छोड़ दिया जाता था जहाँ ग्राहक गाडी लेकर उनका इंतज़ार कर रहे होते थे.यहाँ से इन्हें होटल में ले जाया जाता था.इस सेक्स रैकेट के पकडे जाने से एक दिन पहले ही तीन लड़कियां 20-20 हजार लेकर लच्छीपुर लौट गई थी.

लड़की के साथ गाड़ी में पकड़ाए तीनों अपराधी विकास कुमार, फंटूश तांती, सुबोध पासवान उर्फ ललित के पास भी मोबाइल, 35 हजार कैश और गाड़ी से कंडोम का पैकेट पुलिस ने जब्त किया है. मामले में पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अपराधी के साथ-साथ अनिल साह के खिलाफ देह व्यापार का केस दर्ज किया है.

Share This Article