ऐसे WhatsApp मेसेज से सावधान! आप फंस सकते हैं बड़ी मुश्किल में.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :व्हाट्सऐप पर आनेवाले फर्जी ऑफर वाले मेसेज फॉरवर्ड करने से बचें नहीं तो पड़ जायेगें संकट में, हो जाएगा आपका सारा डेटा लीक. अब अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर व्हाट्सऐप पर एक फ्रॉड मेसेज शेयर हो रहा है. इस मेसेज के मुताबिक महिला दिवस के मौके जूते बनाने वाली कंपनी एडिडास फ्री में जूते दे रही है.ऐसे मेसेज भेंजने का मकसद  यूजर्स को फंसाकर उनकी जानकारी जुटाना और उन्हें नुकसान पहुंचाना  है. इसीलिए अगर आपके पास भी फ्री Adidas शूज खरीदने का मेसेज आया हो तो उस मेसेज को या तो इगनोरे कर दें या डिलीट कर दें.

व्हाट्सऐप के इस मेसेज में Adidas से जुड़े मेसेज के साथ एक लिंक शेयर किया जा रहा है, जिसपर क्लिक करते ही आपको एक थर्ड-पार्टी पेज पर भेज दिया जाएगा. इस मेसेज में लिखा है कि महिला दिवस के मौके पर 1 मिलियन जोड़े जूते दे रहा है. ध्यान देने वाली कुछ और बातें भी हैं जैसे कि URL जिसमें ‘Adidas’ की स्पेलिंग ‘Adidass’ लिखी है. जो गलत स्पेलिंग लिखी है. लिंक को क्लिक करने पर आपके पास एक पेज खुल जाता है जिसमें लिखा है बधाई! आपके पास महिला दिवस के लिए एडिडास द्वारा प्रदान किए गए मुफ्त जूते प्राप्त करने का मौका है.

पेज पर एडिडास के जूते की एक जोड़ी तस्वीर भी नजर आएगी. पेज के टॉप पर, एडिडास का लोगो मेनू, सर्च ऑप्शन और शॉपिंग बैग का बटन दिखाई देगा. लेकिन ये बटन क्लिकेबल नहीं हैं. इसलिए इन सब फ्री मेसेज पर क्लिक करने से बचें. क्योंकि ज्यादातर ऐसे मेसेज हैकर्स ही बनाते हैं.

Share This Article