सिटी पोस्ट लाइव: कुछ दिनों पहले ही बिहार के कई जिलों में छापेमारी की गयी थी. वहीं पटना के बेउर जेल में भी छापेमारी की गयी थी और छापेमारी के बाद से ही पटना का बेउर जेल चर्चा में है. जेल से छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, चार्जर, डायरी इत्यादि को बरामद किया गया था. वहीं छापेमारी के बाद से ही जेल के उपाधीक्षक पर कई सवाल खड़े किये थे.
वहीं आज बेउर जेल पटना के उपाधीक्षक संजय कुमार को जेल आईजी अखिलेश मिश्र ने सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि, यह छापेमारी करीब 4 घंटे तक चली थी. वहीं डीएम को छापेमारी के पहले आधे घंटे तक इन्तेजार भी करवाया. जिसके बाद कुछ चीजें जेल से छिपाने की भी आशंका थी. इस मामले में जेल उपाधीक्षक के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया गया.
जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन ने माना है कि मामला लापरवाही का है लिहाजा उन पर शो कॉज नोटिस जारी किया गया था. इसके साथ ही शो कॉज नोटिस में जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जेल प्रशसन से उनके सस्पेंशन की अनुशंसा की थी. यही नहीं एक वायरल वीडियो के मामले में भी बेउर जेल प्रसाशन की फजीहत करा दी थी. वहीं फिलहाल, इस मामले में जेल उपाधीक्षक संजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है.