बिहार में बेख़ौफ़ अपराधी, रंगदारी ना देने पर मारी गोली

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, बेगूसराय : बिहार में लगातार अपराधिक घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है. जो बेहद चिंता का विषय है. जहां एक तरफ प्रशासन लगाम लगाने में विफल हो रही है वहीं दूसरी तरफ अपराधी बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से जरा भी नहीं हिचकते. ताजा मामला बेगूसराय का है जहां रंगदारी नहीं देने पर, गुरुवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर मोहल्ले की है.बताया जाता है कि मुकेश सिंह अपने घर के पास ही सर्विस सेंटर व हवा भरने की दुकान चलाता है. देर रात आठ- दस की संख्या में अपराधी पहुंचे और फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में मुकेश सिंह को गोली लगी, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मुकेश सिंह की हालत ठीक है. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना रंगदारी मांग को लेकर बताया जा रहा है. इस घटना से मुकेश के घर वाले बेहद डरे हुए हैं वहीं गांव के लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है.

Share This Article