सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में घर में फंदे से लटका एक महिला का शव मिलने से घर में कोहराम मच गया है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनिया हनुमान महतो टोला की है। घटना की सूचना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। महिला के परिजनों का आरोप है कि मृतक महिला का विवाह पंसल्ला गांव निवासी जटाशंकर महतों से हुई थी । शादी के बाद दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। विवाद के बीच जटाशंकर महतो ने दूसरी शादी कर ली।
रविवार को जटाशंकर महतो ने अपनी पत्नी निशा कुमारी से मोबाइल से बात की और शाम में आने की बात कही थी। निशा कुमारी के परिजनों का आरोप है कि रविवार की शाम जटा शंकर महतो अपने चार अन्य साथियों के साथ अपने ससुराल हनुमान महतों टोला पहुंचा और खाना पीना खाने के बाद वहीं रुक गया और देर रात सबों ने मिलकर निशा कुमारी की फांसी लगाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया । सुबह परिजनों ने जब कमरा खोला तो निशा का शव कमरे में लटका हुआ था और उसका पति फरार था। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट