बेगूसराय : गोली मारकर अपराधियों ने कर दी हत्या, आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से किया इनकार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में दबंगों ने फायरिंग कर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से नाराज लोगों ने 10 घंटे से शव को रोक कर बदमाशों की गिरफ्तारी और वरिय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं । घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा गांव की है। फिलहाल घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस के साथ तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश मौके पर मौजूद हैं लेकिन आक्रोशित लोग शव को उठाने नहीं दे रहे हैं। बताया जाता है कि गौरा गांव निवासी बलराम ठाकुर का पुत्र और विजय पासवान के पुत्र के बीच मंगलवार की दोपहर किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी।

इसे लेकर दोनों पक्षों के द्वारा तेघरा थाना में आवेदन दिया गया था। इसी घटना के बाद आरोप है कि बलराम ठाकुर अपने कई सहयोगियों के साथ मंगलवार की रात विजय पासवान के मोहल्ला पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग की। इसके साथ ही विजय पासवान के पड़ोसी टुनटुन पासवान को गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति है। कई थानों की पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है। डीएसपी के द्वारा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा हैं।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article