सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में अब अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं और पुलिस की टीम पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है सदर अनुमंडल क्षेत्र के मटिहानी थाना अंतर्गत खोरमपुर गांव में जहां, बीती रात छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों एवं उनके परिजनों ने हमला कर दिया. जिसमें थाना अध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी घायल हैं.
दरअसल, बीती रात मटिहानी थाने की पुलिस आर्म्स एक्ट के आरोपी अशोक यादव को पकड़ने के लिए खोरमपुर गांव पहुंची थी. जहां पुलिस के द्वारा अशोक यादव को एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन, इतने में ही आरोपी के सहयोगी एवं परिजन जमा होने लगे और लाठी-डंडों से पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. जिसमें थानाध्यक्ष परशुराम सिंह को गंभीर चोटें आई एवं संतोष कुमार तथा मुकेश सिंह भी चोटिल हो गए.
वहीं आरोपी के परिजनों के द्वारा अशोक यादव को छुड़ाने की कोशिश की गई. लेकिन, पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए किसी तरह अशोक यादव को गिरफ्तार कर घटनास्थल से लेकर थाने चली आई. फिलहाल, पुलिस के द्वारा अशोक यादव एवं अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट