सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी पर सख्ती के बाद से लगातार शराब की बड़ी खेप बरामद हो रही है. इस बीच बेगूसराय से भी एक बड़ी खबर सामने आया है. जहां पटना मद्द निषेध की टीम और बेगूसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मैजिक वाहन को जब्त किया. जिससे करीब 50 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ है। इस दौरान पुलिस ने मैजिक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के हर हर महादेव चौक के निकट एनएच 31 पर टेंट पंडाल के सामान के बीच मैजिक वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को जब्त किया। फिलहाल वाहन को पुलिस जब्त कर नगर थाना लाई है।
बताया जा रहा है कि 50 कार्टन शराब को टेंट पंडाल के सामान के बीच छुपा कर लाई गई थी। गिरफ्तार चालक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के संजय झा के पुत्र मिट्ठू कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जांच कर रही है कि शराब की खेप कहां से लाई गई थी और कहां भेजना थी।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट