60 वर्षीय सुरेश सिंह की गोली लगने से हालत नाजुक बनी हुई है.घरवालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया है .पुलिस के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार की रात 11 बजे गोली मार कर जख्मी कर दिया.
सिटी पोस्ट लाईव : अपराध्यों का तांडव बिहार में जारी है.आज यानि शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने 60 वर्षीय सुरेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार सुरेश शर्मा अपने घर के दरवाजे पर सो रहे .रात 11 बजे कुछ हथियारबंद गुंडे आये और उन्हें गोली मर दी.60 वर्षीय सुरेश सिंह की गोली लगने से हालत नाजुक बनी हुई है.घरवालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया है .पुलिस के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार की रात 11 बजे गोली मार कर जख्मी कर दिया.
यह मामला लाखो सहायक थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव का है. जख्मी सुरेश सिंह धर्मरथ बस सर्विस में मैनेजर हैं. जख्मी का निजी नर्सिग होम में इलाज चल रहा है. लाखो ओपी प्रभारी राणा रमेशचंद्र सिंह ने बताया कि परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं और जख्मी अभी फर्द बयान देने की हालात में नहीं है.पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है.लेकिन अभीतक इस हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है.पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.इस हमले से लोग दहशत में हैं.