सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर खूनी संघर्ष सामने आया है दरअसल नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा चौक के निकट गिट्टी बालू व्यवसाई गुड्डू सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के कुछ देर के बाद व्यवसाई की हत्या के आरोपी के ट्रैक्टर चालक को पीट पीट कर और बम मार कर हत्या कर दी गई। पूरी घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा चौक की है।
बताया जाता है कि गुड्डू सिंह गिट्टी बालू का दुकान चलाता था उसी के बगल के एक जमीन को लेकर पहसारा गांव निवासी अकलू सिंह के साथ विवाद चल रहा था। इसी जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की देर शाम को दुकान के कुछ दूर पर जब वह गुड्डू सिंह पानी लेकर लौट रहा था तभी बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर रहे थे और आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर थी लेकिन इसी बीच घटनास्थल के कुछ दूर पर हत्या के आरोपी अकलू सिंह के ट्रैक्टर चालक बबलू महतो को दर्जनभर लोग अकलू सिंह के बारे में पूछताछ की और फिर पीट पीट कर और बम मारकर हत्या कर दी।
इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । बाद में बखरी डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। लेकिन नावकोठी के पहसारा में एक बार फिर जमीन विवाद को लेकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया और जिससे इलाके में सनसनी और तनाव उत्पन्न हो गया है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट