गुप्त सूचना के आधार पर बसिया पुलिस ने दो पीएलएफआई उग्रवादियों को दबोचा

City Post Live

गुप्त सूचना के आधार पर बसिया पुलिस ने दो पीएलएफआई उग्रवादियों को दबोचा

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बसिया पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दो सक्रिय सदस्यों राजेंद्र महतो पिता छुनू महतो व श्रवण सिंह पिता जयपाल सिंह दोनो ग्राम कोम्बाकेरा देवाटोली थाना कोलेबीरा जिला सिमडेगा को धर दबोचा। वहीं दो कुख्यात उग्रवादी परमेश्वर गोप व बसंत गोप किसी तरह भागने में सफल रहें। पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो देसी कट्ठा,चार गोली व दो मोटर साईकिल बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि बसिया के ईटाम जंगल में तीर-चार अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए रूके हुए हैं। इस सूचना पर एक छापामार दल का गठन किया गया। ईटाम जंगल के पास राजेंद्र महतो व श्रवण सिंह को पकड़ लिया गया। वहीं दो अन्य उग्रवादी प्रेम उर्फ परमेश्वर गोप व बसंत गोप वहां से किसी तरह भाग निकले।

गिरफ्तार राजेंद्र महतो व श्रवण सिंह ने पुलिस को बताया कि 7 मार्च को वे लोग कुडलग्गा गांव स्थित लखन साहु के इंट भट्ठा पर पीएलएफआई के नाम पर लेवी की मांग किये थे। जब वहां से लेवी नहीं मिली तब हम लोग इंट भट्ठा में हमला करने की तैयारी में थे। मगर पुलिस ने हम दोनो को पकड़ लिया। श्रवण सिंह पर कोलेबीरा थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस के छापामार दल में बसिया के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो, पुअनि दिवाकर मिश्रा,पुअनि नंदू मोची,हवलदार दुमी समद, आरक्षी गोपीकांत महतो,आ.प्रकाश उरांव, आ.नारायण मंडल व काशी नाथ शामिल थे। बसिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि छापेमार दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Share This Article