बसिया सीडीपीओ 25 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार

City Post Live

बसिया सीडीपीओ 25 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: रांची एसीबी की टीम ने गुरुवार को गुमला जिले के बसिया की सीडीपीओ हारपन्ना कर्मकार को 25 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गुमला के बसिया में पदस्थ सीडीपीओ हारपन्ना कर्मकार आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर रुपये की मांग की थी, जिसकी शिकायत वादी ने एसीबी से की थी शिकायत के मुताबिक, बसिया सीडीपीओ हारपन्ना कर्मकार ने आंगनबाड़ी सेविका के पद पर चयन के लिए 25 हजार रुपये घूस के तौर पर मांगे थे एसीबी ने शिकायत के सत्यापन में मामला सही पाया और योजनाबद्ध तरीके से सीडीपीओ को गिरफ्तार कर लिया। टीम सीडीपीओ को रांची ले गयी है। सीडीपीओ रांची के हटिया स्थित सिंह मोड़ में भी घर है

Share This Article