मिठाई में रसगुल्ला नहीं मिलने से नाराज बारातियों ने लड़की पक्ष को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा 

City Post Live - Desk

मिठाई में रसगुल्ला नहीं मिलने से नाराज बारातियों ने लड़की पक्ष को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार थाना इलाके के मणिराम अखाडा के समीप एक शादी समारोह उस वक्त रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. जब खाना खिलाने के दौरान बाराती पक्ष के युवकों ने मिठाई में रसगुल्ले की मांग की. रसगुल्ला नहीं मिलने से नाराज बाराती पक्ष के मनचले युवक लड़की पक्ष पर टूट पड़े और लाठी, डंडे और लोहे के रॉड से मारपीट करते हुए लड़की के पिता, भाई, माँ, बहनोई सहित करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.घटना के बारे में लड़की पक्ष के लोगों ने बताया कि वे लोग शेखपुरा जिले के मड़पसौना गाँव से शादी के लिए बिहार शरीफ मणिराम अखाड़ा के समीप आए थे. समधि मिलन के बाद बारातियों को खाना खिलाया जा रहा था, तभी उनमें से कुछ युवक बार-बार मिठाई में रसगुल्ले की मांग कर रहे थे. लड़की पक्ष के लोगों ने 5 बार उनलोगों को मिठाई दी बावजूद वे लोग और मांगने लगे. इस पर लकड़ी पक्ष के लोगों ने और मिठाई देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच नोक झोक शुरू हो गई. जिसके बाद बाराती के कुछ लोग चले गए. उधर शादी की रस्में की जा रही थीं. कुछ ही देर में हंगामा और भगदड़ मच गई. करीब दो दर्जन युवक लाठी-डंडे और रॉड लेकर शादी समारोह में पहुंचे और जो भी मिला उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बदमाशों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा. लड़की पक्ष के लोगों की संख्या कम रहने के कराना उनलोगों ने इधर उधर छिप कर अपनी जान बचायी और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए. इस घटना में लड़की के माता-पिता समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद वधू पक्ष ने शादी कैंसिल कर दी और दूल्हे को वापस जाना पड़ा.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

Share This Article