कुल्हाड़ी से तीन बहनों का गला काटकर हत्या ,गैंगरेप की आशंका

City Post Live

पहले तीनों बहनों के साथ अपराधियों ने बलात्कार किया फिर कुल्हाड़ी से उनकी गर्दन काटकर कर हत्या कर दी.लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभीतक नहीं हुई है.पुलिस ने तीनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या से पूर्व तीनों बहनों के साथ गैंगरेप हुआ है या नहीं.

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के बांका जिले के कटोरिया के कादरा में एक साथ तीन सगी बहनों की गला रेट कर हत्या कर दिए जाने से लोग सकते में हैं. पुलिस के अनुसार तीन बहनें अपने घर में सो रही थीं.देर रात कुछ अज्ञात अपराधी घर में घुसे और सो रही बहनों का गला तेज कुल्हाडी से काट डाला. दिया.पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमा किये गए खून से सनी एक कुल्हाड़ी, कुदाल समेत कई चीजें बरामद की है.

सूत्रों के अनुसार पहले तीनों बहनों के साथ अपराधियों ने बलात्कार किया फिर कुल्हाड़ी से उनकी गर्दन काटकर कर हत्या कर दी.लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभीतक नहीं हुई है.पुलिस ने तीनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या से पूर्व तीनों बहनों के साथ गैंगरेप हुआ है या नहीं.

मृतक बहनों के पिता कामेश्वर यादव बाहर रहते हैं.घटना के समय मां भी घर पर नहीं थी. मां कुछ दिनों पहले ही तीनों को घर में अकेला छोड़कर अपने मायके गयी थीं.हत्या की खबर सुनकर मां पहुँच गई है.रोते रोते उसका बुरा हाल है.अभीतक इस हत्या के पीछे किसका हाथ है,पता नहीं चल पाया है.इस हत्या की घटना से लोग दहशत में हैं.उनका कहना है कि पहले तो मां बहनों को घर से बाहर निकालने पर खतरा था लेकिन अब तो वो घर में भी सुरक्षित नहीं.

Share This Article