सिटीपोस्टलाईव:बिहार में अपराधी बे-खौफ हो गए हैं.एक दिन भी ऐसा नहीं गुजर रहा जिस दिन कोई हत्या नहीं हो.सोमवार को भी अपराधियों ने एक बैंक मेनेजर को अपना निशाना बनाया.खबर के अनुसार जहानाबाद-अरवल मार्ग पर निहालपुर छिलका के पास बेखौफ अपराधियों ने ड्यूटी के लिए जा रहे बैंक अफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी.मेनेजर का नाम आलोक चंद्रा है.जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं ,जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. पारसबिगहा थाना अध्यक्ष अमन आनंद घटनास्थल पहुचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी.
बैंक अफ बड़ौदा के जिस ब्रांच मैनेजर की सरेआम गोली मारकर हत्या की गई वह नवादा जिले के वारसलीगंज थाने के कुटरी गांव के रहने वाले थे. सोमवार को जहानाबाद से बैंक की ड्यूटी सुबह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से अरवल जा रहे थे. इसी दौरान अरवल की ओर से एक अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने निहालपुर छिलका के पास उनकी बाइक रुकवा दी.बाईक रुकवाने के बाद उन्हें सड़क के किनारे ले गए.उनके सर में बन्दूक सटा कर तीन गोलियां दाग दीं.बैंक मेनेजर घटनास्थल पर ही ढेर हो गए.
बैंक अफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर की सरेआम गोली मारकर हत्या की खबर सुनकर लोग दौड़े.जबतक लोग पहुंचे अपराधी हत्या कर फरार हो चुके थे. महिलाओं ने बताया कि गोली मारने के बाद अपराधी वापस अरवल की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही पारसबिगहा थाना अध्यक्ष अमन आनंद मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी.उन्होंने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.घटना की वजह क्या है.कौन इस घटना के लिए जिम्मेवार है,अभी तक पता नहीं चल पाया है.
इस घटना से ईलाके में दहशत है.एक मेनेजर की हत्या क्यों की गई ,किसी की समझ में बात नहीं आ रही है.लोगों का कहना है कि बैंक मेनेजर ईलाके में बहुत पोपुलर थे.किसी को उनसे शिकायत नहीं थी.
यह भी पढ़े :युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या
Comments are closed.