मुजफ्फरपुर में दिन दहाड़े 20 लाख की बैंक लूट ,सीसीटीवी भी तोड़ गए लूटेरे

City Post Live

सभी लुटेरे ग्राहक के रूप में बैंक में दाखिल हुए और हथियारों के बल पर ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर मैनेजर से चाभी लेकर 17 लाख रुपये लॉकर और काउंटर से लूट लिए इसके साथ ही अपराधियों ने ग्राहकों के भी पैसे लूट लिये.

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है . सूत्रों के अनुसार 6-7 की संख्या में रहे लुटेरों ने स्टेट बैंक की चंद्रहट्टी शाखा से 20 लाख रुपये लूटे और फायरिंग करते हुए फरार हो गए.घटना जिले के कुढ़नी थाना इलाके की है. सभी लुटेरे ग्राहक के रूप में बैंक में दाखिल हुए और हथियारों के बल पर ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर मैनेजर से चाभी लेकर 17 लाख रुपये लॉकर और काउंटर से लूट लिए इसके साथ ही अपराधियों ने ग्राहकों के भी पैसे लूट लिये.

जाते समय लुटेरे सीसीटीवी का पूरा सिस्टम भी तोड़ गये और उसका हार्ड डिस्क लेकर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी वेस्ट कृष्ण मुरारी दलबल के साथ बैंक पहुंचे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.अभीतक लूटेरों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है.जिस सीसीटीवी के सहारे पुलिस लूटेरों तक पहुँच सकती थी ,उसे लूटेरे नष्ट कर चुके हैं.

Share This Article