बलिया SDM की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, लोगों को खदेड़-खदेड़कर बेवजह पीटा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :लॉकडाउन के पालन करवाने के नाम पर एसडीएम द्वारा जमकर गुंडागर्दी किये जाने का एक विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल है. बेगूसराय जिले के बलिया  बेल्थरा रोड तहसील के एसडीएम (SDM) अशोक चौधरी सरेआम लोगों पर लाठियां भांजते (Lathicharge) नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और फेस मास्क (Mask) की चेकिंग के नाम पर एसडीएम अशोक चौधरी लोगों पर लाठिया बरसा रहे हैं.

एसडीएम अशोक चौधरी ने चेकिंग के नाम पर दुकानदारों को दुकान से घसीट कर लाठियों से जमकर पीटा. इतना ही नहीं अपने गार्डों के साथ सड़क पर मनमर्जी कर रहे एसडीएम अशोक चौधरी ने एक दुकानदार और उसके भाई को पीट-पीटकर घायल कर दिया, जबकि दुकानदार फेस मास्क लगाकर दुकान पर बैठा था. एसडीएम की मनमर्जी इतने पर ही नहीं रुकी. अपने गार्डों के साथ एसडीएम ने तहसील परिसर में भी अपनी ताकत दिखाई. तहसील परिसर में आए फरियादियों को भी उन्होंने दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पिटा. जबकि तहसील में आए फरियादी मास्क भी लगाए हुए थे.

एसडीएम ने तहसील में अपने जरूरी कामों से आए लोगों को गार्डों के बल पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. एसडीएम की इस करतूत का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एसडीएम की खुलेआम लाठियां भांजने के इस वायरल वीडियो पर लोग टिप्पणियां कर रहे हैं.

Share This Article