सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले में अपराधियों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लगातार हत्या, लूट जैसी घटना को अंजाम देने से नहीं डरते है। यहाँ एक भोजपुरी गीत जैसी स्थिति बन चुकी है (आज जेल होई, कलह बेल होई, परसु से वोही खेल होइ ) इसी को चरितार्थ करते हुए आज फिर से मुसरीघरारी थाना क्षेत्र गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा है। एनएच 28 किनारे रुपौली के पास एक गिट्टी, बालू व्यवसाई को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस के तमाम पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है।
बताते चलें कि बीते 4 दिनों में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हत्या की दूसरी बड़ी वारदात सामने आई है। जहाँ 4 दिन पूर्व उप मुखिया शशि झा को अपराधियों ने पंचायत से निकलने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दिया था। वही आज एनएच 28 किनारे गिट्टी, बालू व्यवसायी राजू सिंह की हत्या दिनदहाड़े एनएच 28 पर कर दिया गया।
वही 4 दिन में दो बैंक लूट और दो हत्या से थाना क्षेत्र के लोग चिंतित दिख रहे है। वही व्यवसायी की हत्या की सूचना पर एनएच 28 व रूपौली, सलेमपुर गांव में काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। दुकानदार को आठ गोली मारने की जानकारी मिल रही है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दो अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 6 की संख्या में आये अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है।
समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट