सिटी पोस्ट लाइव( अंजलि श्रीवास्तव) : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड के मास्टरमाइंड और ब्रजेश ठाकुर के फरार सबसे बड़े राजदार मधु के पति ने बहुत राज खोला है. पुलिस और सीबीआई के लिये चुनौती बन चुकी मधु के पति मोहम्मद चांद के अनुसार मधु नशे और ब्रजेश से नजदीकी के कारण ने उससे से दूर हो गई थी. मधु के पति ने बताया कि बीते 15 सालों से उसके और उसकी पत्नी मधु के रिश्ते ठीक नहीं हैं. मधु के पति चांद का कहना है कि उसे नहीं पता कि मधु कहाँ छिपी हुई है.चांद का कहना है कि उसे ब्रजेश ठाकुर से अपनी पत्नी की नजदीकी बिलकुल पसंद नहीं थी .वह हमेशा इस रिश्ते का विरोध भी करता था .लेकिन मधु ने उसे छोड़ दिया ब्रजेश को छोड़ने को तैयार नहीं हुई .चाँद के अनुसार मधु के संबंध ब्रजेश ठाकुर के साथ केवल मालिक और कर्मचारी का नहीं है. वह बेहद करीब है ब्रजेश ठाकुर के.
मधु के पति चांद का कहना है कि मधु ने ब्रजेश से नजदीकी के बाद ही शहर में अपना घर बनाया. पति के मुताबिक मधु शादी के बाद घर से नहीं निकलती थी.लेकिन ब्रजेश से सम्पर्क के बाद बाहर का सारा काम मधु संभालने लगी. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम केस में मधु की सरगर्मी से तलाश है. वो ब्रजेश ठाकुर की बड़ी राजदार बताई जा रही है. उसकी गिरफ्तारी से एनजीओ की आड़ में होने वाले काले कारनामों का खुलासा होने की पूरी उम्मीद है.
इससे पहले मंगलवार को ही बिहार के समस्तीपुर में जांच टीम ने ब्रजेश ठाकुर के ठिकानों और वहां चलने वाले एक वृद्धाश्रम पर छापा मारा. पूरे मामले में सीबीआई की टीम को भी कई लोगों की तलाश है.लेकिन जबतक मधु नहीं मिलेगी ,ब्रजेश ठाकुर के बड़े राज सामने नहीं आयेगें. मधु के दर्जनों अधिकारियों और नेताओं के साथ मधुर रिश्ते थे. वह अपने इस रिश्ते का इस्तेमाल अपने एनजीओ को आगे बढाने में करती थी.नेताओं और अधिकारियों को खुश रखने के लिए बालिका गृह के नाबालिग लड़कियों का इस्तेमाल करती थी.